Breaking News

डिप्लोमा पाठ्यक्रम : लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन सांइस में आभा बनीं स्टेट टॉपर


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की बेटी व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर की छात्रा आभा कुमारी तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस ब्रांच नें स्टेट टॉपर रहीं है. स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ स्टेट टॉपर की सूची जारी किया गया है. जिसमें जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया निवासी सुधीर तिवारी की पुत्री आभा कुमारी का नाम शुमार है.  


बताया जाता है कि आभा कुमारी बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में सार्वजनिक भानु कुताय कन्या उच्च विद्यालय कुल्हड़िया से मैट्रिक की परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था और फिलहाल वे पूर्णियां से बीटेक कर रही है.

आभा की सफलता पर कुल्हाड़ियां गांव में खुशी का माहौल है और आभा को बधाई देने का सिलसिला जारी है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसी गांव के स्वर्गीय रामविलास तिवारी की पुत्री सरिता कुमारी ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया और आज वे इंटर स्तरीय श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है.

Check Also

TV रियलिटी शो ‘सुरों का एकलव्य’ में खगड़िया के चंदन को मिली जगह

TV रियलिटी शो 'सुरों का एकलव्य' में खगड़िया के चंदन को मिली जगह

error: Content is protected !!