Breaking News
IMG 20210723 200816 175

…तो क्या, बदलने ही वाली है जिले की राजनीतिक फिजा !




लाइव खगडिया (मनीष कुमार) : जिले की राजनीत में नया रंग दिखने लगा है. वैसे मौका तो था बकरीद के त्योहार पर बधाई देने का, लेकिन इसे राजनीतिक तौर पर भी देखा जाने लगा है और इसका राजनीतिक मतलब भी निकालने का दौर शुरू हो चुका है. दरअसल जब पंचायती राज मंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी बकरीद की मुबारकबाद देने खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पटना स्थित आवास पर पहुंचे तो चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. बताया जाता है दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत चली और सांसद के आवास पर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर परमुंगेर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र सिंह “कुल्लू” और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया की मौजूदगी की भी बातें सामने आ रही है.


उल्लेखनीयहै कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का खगड़िया ही राजनीतिक कर्म भूमि रही है. जबकि हाल के दिनों में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर चिराग पासवान से अलग होकरलोजपा के पशुपति पारस गुट के साथ जा खड़े हुए हैं. उधर जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस से मुलाकात कर लंबी बात कर आये हैं.

BannerMaker 21122020 135916

गौरतलब है कि विधायक डॉ संजीव कुमार का स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के साथ राजनीतिक तौर पर 36 का रिश्ता रहा है. बहरहाल विधायक का केन्द्रीय मंत्री से मिलन और मंत्री सम्राट चौधरी का स्थानीय सांसद से मुलाकात स्थानीय राजनीति पर क्या प्रभाव छोड़ता है, यह देखना दीगर होगा. वैसे एनडीए के कुछ नेता इसे जिले के विकास के लिए एक पहल बता रहे हैं.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!