बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मो सैनुल को मिली सफलता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत के झंझरा गांव निवासी डोमी बैठा के पुत्र मोहम्मद सैनुल ने बीपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. बताया जाता है कि उन्हें पहले प्रयास में ही सफलता मिली है. मो सैलुन बिहार लोक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट इंजीनियर के पद को सुशोभित होने का सौभाग्य मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार मो सैनूल ने दसवीं की परीक्षा हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय, महद्दीपुर बन्देहरा से एवं इंटर की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से उत्तीर्ण करने केबाद बीटेक की डिग्री भागलपुर कालेज इंजीनियरिंग ऑफ भागलपुर से प्राप्त की. फिलहाल वे पटना में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित भाई व बहन एवं अपने गुरू बिनोदानंद शर्मा और प्रीतम शर्मा को दी है.
इधर मो सैनुल की सफलता पर ग्रामीणों के बीच खुशी है. वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि मो सैलुन शुरू से ही काफी मेधावी छात्र के रुप मे जाने जाते थे. साथ ही वे काफी मेहनती व लगनशील भी रहे हैं.