Breaking News
IMG 20210716 WA0005

बकरीद को लेकर परबत्ता व मड़ैया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र): जिले के परबत्ता एवं मड़ैया थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजित की गई. परबत्ता थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नव पदस्थापित बीडीओ अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया. वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर जारी किए गए प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक रुप से सार्वजनिक स्थानों पर नवाज अदा करने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही कुर्बानी पर भी पाबंदी होगी.

IMG 20210716 WA0006

BannerMaker 21122020 135916

बैठक में बताया गया कि शांति व्यवस्था को लेकर सभी प्रमुख जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील पदाधिकारी के द्वारा किया गया. मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, सहायक थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, जिला परिषद सदस्य इब्राहिम साह, मोहम्मद शाहबाज खान, मोहम्मद आजाद, पूर्व मुखिया नेपाली, सरपंच सिंधु प्रसाद सिंह, विशोख मंडल उर्फ राजीव कुमार, पंकज साह, नूर आलम, पंचायत समिति सदस्य विजय यादव, जमेदार शर्मा, लल्लन यादव, नारद यादव, जदयू नेता सुबोध साह सहित दर्जनों अन्य लेग उपस्थित थे.


उधर मड़ैया थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी त्योहार को सोहार्दपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कि सभी समुदाय के लोग इसमें अपना-अपना योगदान दें. साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश होनेवपर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया.उन्होंने बताया कि बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस क्रम में सभी चौक-,चौराहे परपुलिस बलों की तैनाती रहेगी. मौके पर शांति समिति के सदस्य जगदीश यादव, राजेश अग्रवाल, मंटू शर्मा, इरसाद आलम, अलीहसन, मो राशिद, आनंद कुमार बिट्टू, निवास चंद्र सिंह, संजय चौरसिया आदि मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!