Breaking News

बहियार में छुपाया गया था शराब, पहुंची पुलिस और 19 कार्टन शराब जब्त




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली है. बताया जाता है कि पसराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के छोटी बंदेहरा गांव से पश्चिम बहियार में शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते है पसराहा थाना के एएसआई रामेश्वर यादव एवं अमरेश मंडल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शुक्रवार को छोटी बंदेहरा बहियार में छापेमारी की गई. हलांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस के द्वारा मौके से 180 एमएल का  8 कार्टन, 750 एमएल का 3 कार्टन एवं 375 एमएल का 8 कार्टन अवैध शराब बरामद किया गया. जिसमें सोलन एवं डेनिस ब्रांड के शराब शामिल है.

बताया जाता है कि कुल 202 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है. पसराहा थाना प्रभारी आदित्य राय ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शराब तश्कर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!