गौरव को मिली बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया गांव निवासी जूनियर इंजीनियर सुबोध कुमार चौरसिया एवं आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी के पुत्र गौरव कुमार को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता मिली है और अब वे असिस्टेंट इंजीनियर के पद को सुशोभित करेंगे. वर्तमान में गौरव तेलंगाना में असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गौरव ने बीटेक की पढ़ाई श्रीनगर से पूरी की थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के प्यार व विश्वास को दिया है. साथ ही वे अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन को को भी इसी श्रेणी में शुमार किया है.
इधर गौरव की सफलता पर ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गांव के ही एक छात्र राहुल शर्मा ने बताया कि गौरव स्कूली पढ़ाई के दौरान से ही काफी मेधावी छात्र रहे थे. उन्हें हमेशा अपने से छोटे उम्र के छात्रों से भी नई-नई जानकारियां हासिल करने से कभी गुरेज नहीं किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
