राजद महिला प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन संपन्न, महंगाई के खिलाफ संघर्ष का निर्णय
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला राजद महिला प्रकोष्ठ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन गुरूवार को गोगरी जमालपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला राजद अध्यक्ष रंजू सहनी ने किया. जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.उर्मिला ठाकुर के द्वारा किया गया. इस अवसर पर राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता भारती, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंह, बुसरा शाहीन, समस्तीपुर राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पिंकी राय उपस्थित थीं.
मौके पर संगठन की मजबूती, महंगाई, भ्रष्टाचार, व बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ जनांदोलन, आगामी पंचायत चुनाव में महिलाओं की उचित भागीदारी एवं बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाने के लिए व्यापक संघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जुल्फिकार अली के द्वारा किया गया. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास ने कहा कि महंगाई के विरोध में 18 जुलाई को परबत्ता प्रखंड मुख्यालय एवं 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला राजद के प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, राजद नेता व पूर्व जिला पार्षद राज किशोर यादव, राजद नेता नरेश ठाकुर, गोगरी राजद नगर अध्यक्ष मनोज निषाद, गोगरी के पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, चौथम महिला राजद प्रखंड अध्यक्ष क़बीला खातून, गोगरी नगर महिला राजद प्रखंड अध्यक्ष आशा देवी, परबत्ता प्रखंड के राजद अध्यक्ष अखिलेश्वर दास, महिला राजद के प्रखंड अध्यक्ष नूतन देवी, बेलदौर राजद महिला प्रखंड की अध्यक्ष उषा देवी सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.