Breaking News
संकेतात्मक तस्वीर

रास्ते में गिरा मृतक का कटा सिर, बिना सिर के ही किया गया दाह संस्कार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कटिहार – बरौनी रेलखण्ड के भरतखण्ड हाल्ट के समीप पोल संख्या 87/10 के पास मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. हादसे मैं मृतक को शरीर से उसका सिर अलग हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही महेशखुंट जीआरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर पहचान के लिए महेशखुंट में रखा गया. घटना की सूचना आग की चिनगारी की तरह इलाके में फ़ैल गई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा.

देर शाम मृतक की पहचान  सौढ़ दक्षिणी पंचायत के वार्ड नम्बर 15 मथुरापुर गांव निवासी 35 वर्षीय सतीश मिस्त्री के रूप में किया गया. मृतक के परिजन शव को लेने महेशखुंट पहुंचे और महेशखुंट जीआरपी ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. 


रास्ते में गिरा मृतक का कटा सिर

बुधवार को मृतक के परिजन शव को लेकर ऑटो से घर ले जा रहे थे. इस बीच मुहद्दीपुर कुंआ के समीप सड़क पर पास कटा हुआ सिर मिलने की चर्चाएं तेज हुई. जिसकी सूचना मृतक के परिजन को भी मिली. जिसके उपरांत मृतक के परिजन ने ऑटो पर देखा तो सिर गायब था. फिर परिजन झंझरा पेट्रोल पंप के पास शव लदे ओटो को रखकर सिर की खोज में निकल गए. लेकिन घंटों खोजने के बाद  मृतक का सिर नहीं मिला. जिसपर ऑटो पर से सिर गिरने के बाद उन्हें किसी जानवर द्वारा लेकर जाने का कयास लगाया जाने लगा. हलांकी इस संबंध में पसराहा एवं मड़ैया की पुलिस मामले की जानकारी नहीं होेने की बातें कहती रही. उधर ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम तक मृतक का सिर नहीं मिलने पर बिना सिर के ही शव का दाह-संस्कार परिजनों के द्वारा कर दिया गया.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!