Breaking News
IMG 20210714 WA0005

एनएच 31 पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो भाईयों की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एनएच 31 पर खगड़िया-भागलपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पसराहा देबठा बजरंगबली मंदिर के निकट मंगलवार की देर रात सड़क हादसे मे दो युवको की मौत हो गई. मृतकों में एक जिले के बेलदौर प्रखंड के दिघौन पंचायत के सुखायवासा गांव का तथा दूसरा भागलपुर जिले के नवगछिया का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों रिश्ते में ममेरा-फूफेरा भाई थे.


मृतक मो जमीर प्रदेश से बाहर ठीकेदारी करता था और अपनी चाची के निधन पर अपने गांव सुखायवासा आया था. जबकि मंगलवार को वो अपने ममेरा भाई मो नजरूल को बाइक से नवगछिया छोड़ने जा रहा था. इसी क्रम में एनएच 31 पर दोनों दर्दनाक हादसा का शिकार हो गया. हादसा के बाद दोनों घायल को आनन-फानन में स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से खगड़िया का सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सक ने नाजुक हालत को देखते हुए एक को भागलपुर एवं दूसरे को बेगुसराय रेफर कर दिया. लेकिन दोनों घायलों की रास्ते में ही मौत हो गई. मौत के बाद रात में ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!