Breaking News
IMG 20210705 WA0001

दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने की उठी मांग




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप के जिला कार्यालय में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की 75वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं संचालन जाप के अनुसूचित जाति/ जनजाति सेल के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार दास ने किया. इस अवसर पर रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

BannerMaker 21122020 135916

मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने दिवंगत रामविलास पासवान को निर्भीक नेता बताते हुए कहा कि उन्हें शोषितों की आवाज बुलंद करने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में दलित नेता के रूप में याद किया जायेगा. वहीं जाप के जिलाध्यक्ष सह मुखिया रामपुर कृष्णानंद यादव ने कहा कि रामविलास पासवान जी एक उपेक्षित गांव से चलकर सांसद के तौर पर 9 बार दिल्ली पहुंचे और मंत्री भी बने. वे दलित के सम्मान के लिए सरकार में रहकर भी संघर्ष करते रहे. जो कि जिले वासियों के लिए गौरव की बात है.


इस अवसर पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा, जाप के जिला महासचिव मुन्ना पासवान, पंचायत समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष चंदन पासवान, जिला प्रवक्ता रितु पांडे, युवा शक्ति के नगर अध्यक्ष कवि रंजन यादव, जाप के जिला महासचिव मनीष कुमार, छात्र नेता मोहम्मद टीपू सुल्तान, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार, राजकुमार साह आदि ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग उठाई.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!