Breaking News

नशे की हालत में नाजिर को पुलिस ने उनके आवास से किया गिरफ्तार




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित एक नाजिर को पुलिस ने गुरूवार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी के थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एसआई महेश शर्मा के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस ने नाजिर को गोगरी जमालपुर के अंचलाधिकारी आवास कोलोनी स्थित उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है. 


मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गोगरी प्रखंड कार्यालय के नाजिर अमित कुमार शराब के नशे में धूत रहते हुए आवास और कार्यालय आते-जाते हैं. इस बीच कुछ ऐसी ही सूचना गुरुवार को मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिर को शराब के नशे में उनके आवास पर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नाजिर मूंगेर जिले के बड़ी बाजार निवासी बताये जाते है.

पुलिस गिरफ्तार नाजिर को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. नाजिर के आंख के पास चोट के निशान भी है. बहरहाल पुलिस मामले के हर बिन्दु की जांच में जुटी हुई है.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!