Breaking News

मिशन संजीवनी के तहत अभाविप द्वारा लगाया जायेगा 10 हजार पौधा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी व रानीसकरपुरा इकाई की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित की गई. जिसका नेतृत्व संगठन के प्रखंड संयोजक अंकित कुमार, सह संयोजक गोपाल झा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर, वंदे मातरम्-भारत व माता की जय के उद्घोष के साथ बैठक की शुरूआत अमन पाठक, अंशू पाठक, अंकित कुमार, गोपाल झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस अवसर पर संगठन के विभाग संयोजक कुमार शानू भी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान संगठन द्वारा सेवा कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं को यह महसूस हुआ कि जिले सहित पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे बिहार में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक “मिशन संजीवनी” नामक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान प्रत्येक जिले में कम से कम दस हजार वृक्ष लगये जायेंगे. जिसको लेकर जिले के प्रत्येक प्रखंड के पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं की टोली बना वृक्षारोपण किया जाएगा. 


वहीं अंकित कुमार तथा गोपाल झा ने बताया कि बेला सिमरी व रानीसकरपुरा इकाई में कुल दो हज़ार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है. जबकि अमन पाठक तथा अंशु पाठक ने कहा कि 9 जुलाई को संगठन का स्थापना दिवस भी है और संगठन के 75वें वर्षगांठ पर प्रत्येक इकाई में झंडोत्तोलन के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया जाएगा. बैठक में हर्ष सिंह, अंकित,झा, गौतम झा, हिमांशु केशरी, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, दिग्विजय कुमार, श्रवण, सौरव, रौशन, गगन, नीतीश, छोटू,संजीत, रौशन राज आदि उपस्थित थे.

Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!