Breaking News

डीएम ने बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुतुबपुर, कोठिया में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा  5 शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाकर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत जिले में लगभग 3.73 लाख उन शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है. अभियान 27 जून से 1 जुलाई तक चलाया जाएगा.

मौके पर जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से कम आयु का कोई शिशु पोलियो खुराक से वंचित ना रहने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर बच्चों को खुराक पिलाया जाएगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान, एसीएमओ डॉक्टर आर एन चौधरी, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एजाज, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ वरूण सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!