लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : तमाम अफवाहों और भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए जिले के सदर प्रखंड के गौड़ा शक्ति पंचायत के बड़ी मस्जिद के प्रांगण स्थित मदरसा के बरामदे में बनाये गए कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर बुधवार को बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने टीका लिया. बताया जाता है कि टीकाकरण अभियान की सफलता में पूर्व वार्ड पार्षद सह जदयू नेता सह जिला वक्फ बोर्ड के सचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बड़ी भूमिका अदा करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.
गौड़ा शक्ति पंचायत में लगाये गये टीकाकरण शिविर में पांच घंटे में 230 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थेे. इस अवसर पर गौड़ा शक्ति मस्जिद के इमाम, मोहम्मद ग्यासुद्दीन, मौलाना तैय्यब, मोहम्मद जलीलुद्दीन, मोहम्मद कय्यूम, मोहम्मद शमशेर एवं मस्जिद कमिटी के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इधर जिला वक्फ बोर्ड के सचिव सह जदयू नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया है कि लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुए 2 दिनों के बाद वहां फिर से वहां टीकाकरण का आयोजन करने का आश्वासन दिया गया है और जिलाधिकारी से अनुमति मिलने पर टीकाकरण कैंप लगाकर पंचायत के शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
