Breaking News
IMG 20210622 WA0017

मनमन बाबा को नई जिम्मेदारी, बनाये गए जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :बिहार प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने जिले के गोगरी प्रखंड के भेाजुआ निवासी प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा को नई जिम्मेवारी सौंपी है और उन्हें जदयू का मुख्य जिला प्रवक्ता मनोनीत किया है. इधर उनके मनोनयन पर जदयू के कई नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवमनोनीत मुख्य जिला प्रवक्ता को बधाई दी है.


जदयू के नवमनोनीत मुख्य जिला प्रवक्ता मनमन बाबा ने पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे निष्ठापूर्वक निभाने की हर कोशिश की जायेगी.

BannerMaker 21122020 135916

उनके मनोंनयन पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आर एन सिंह जी, परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ई. राज, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रांका सहाय, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, धर्मदेव पटेल, जिला उपाध्यक्ष कुमार रवि, मणिभूषण राय, राहुल, मिथिलेश, लालरतन, जयकुमार सिन्हा, सोनू आनंद आदि ने खुशी का इजहार करते हुए नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी है.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!