Breaking News
IMG 20210619 WA0004

15 दिनों में बन जायेगा आरओबी का एप्रोच पथ, इस सप्ताह से आरंभ होगा कार्य




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर का लाइफ लाइन कहा जाने वाला रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य इस सप्ताह से आरंभ हो जायेगा और इतना ही नहीं 15 दिनों में कार्य को पूर्ण भी कर लिया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर सभी दावेदार सर्किट हाउस पहुंच सभी कागजात जमा कर सकते हैं और मुआवजा कैंप से मुआवजा प्राप्त किया जा सकता है.


गौरतलब है कि पुल निर्माण के बाद भी भू-अधिग्रहण की वजह से रेलवे ओवर ब्रिज के संपर्क पथ का निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटका था. जबकि आरओबी के तीन लेग में समाहरणाल़य की तरफ उतरने वाले लेग पर वैकल्पिकरूप से बने पहुंच पथ का ढलान वाहनों को दुर्घटना के लिए आमंत्रित करता रहा है.

BannerMaker 21122020 135916

शहर में 98 करोड़ 86 लाख की लागत से आरओबी का निर्माण वर्ष 2014 ई में शुरू किया गया था. आरओबी के पूर्वी भाग में एप्रोच पथ नहीं बनने से आरओबी पर चढ़ने में दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ती रही है. आरओबी का पहुंच पथ नहीं बनने का सबसे बड़ा कारण भू-अर्जन में फंसा पेंच बताया जा रहा था. जिससे पुल निर्माण के बाद भी लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही थी. हलांकि उद्धाटन नहीं होने के बावजूद पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया. लेकिन वैकल्पिक एप्रोच पथ की ढलान से हमेशा वाहनों के दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!