Breaking News

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दस वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के बंदेहरा पंचायत के एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. मृतक भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कमलाकुंड गांव निवासी रंजीत प्रसाद यादव का पुत्र सोयम कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने ननिहाल बन्देहरा में अपने नाना कालानंद यादव उर्फ कारो यादव के यहां ही रहता था. शुक्रवार की संध्या बालक खेलने के दौरान पास के गड्ढे में फिसल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने बालक को पानी से निकाला और चिकित्सक के पास ले जाने के पहले ही उनकी तक मौत होई. 


सोयम  चार भाई बहन में दूसरे स्थान पर था तथा चार वर्षों से ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था. बालक की मौत से गांव में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई. उधर घटना से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Check Also

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

error: Content is protected !!