
इन दो सड़कों के निर्माण को लेकर सांसद ने शुरू की पहल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के गोगरी कार्य प्रमंडल के अधीन गोछारी एनएच 31 से पतिलेवा एवं बेलदौर-सकरोहर-मधेपुरा सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पहल शुरू कर दी है.
सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबुलाल शौर्य ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत इन दोनों पथों के निर्माण की अनुशंसा को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री एवं सचिव को पत्र लिखा है. वहीं सांसद ने विभाग के मंत्री व सचिव से इन पथों की स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण हेतु अपने स्तर से आवश्यक करने का आग्रह किया है.
मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत गोछारी एनएच 31 से पतिलेवा तक 7.24 किलोमीटर एवं बेलदौर-सकरोहर-मधेपुरा तक 5.84 किलोमीटर सड़क का जनहित में निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में हो रही की परेशानियों से निजात मिल जाएगा. साथ ही किसानों को भी सुविधा होगी .