
सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अशोक सहनी को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के रामबहादुर आजाद चौक बलुआही स्थित योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क में शनिवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी उर्फ मुन्ना का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अघ्यक्षता धर्मवीर सहनी व मंच संचालन कुंजबिहारी पासवान ने किया. वहीं विभिन्र राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत नेता अशोक सहनी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर धर्मवीर सहनी ने कहा कि अशोक सहनी एक विनम्र, कर्मठ व प्रतिभावान युवा थे और उनका असमय जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. साथ ही उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले के परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कृत करने का आग्रह लोगों से किया. वहीं नगर परिषद के सभापति सह जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अशोक सहनी शरीर से तो समाज के बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सौम्य विचार व उनकी दूरगामी सोच को कोई छीन नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि अशोक सहनी जैसे वैचारिक व्यक्ति कभी मर नहीं सकता है. साथ ही उन्होनें पीड़ित परिवार के सुख-दुख में हमेशा साथ रहने की बात कही. जबकि युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अशोक सहनी आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे.
मौके पर विधायक छत्रपति यादव, नगर पार्षद बबीता देवी, शिवराज यादव, रणवीर कुमार, परबत्ता सहयोग समिति के मंत्री प्रभुदयाल सहनी, जदयू को जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू युवा के जिला अध्यक्ष विक्रम कुमार, मानसी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री नरेश सहनी, गोगरी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सुबोध सहनी, पूर्व नगर पार्षद रविशचंद्र बंटा, वीआईपी महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मीना भारती, बछौता के पूर्व मुखिया सुनील कुमार, कांग्रेसलके जिलाध्यक्ष भानु प्रताप, भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र यादव, मनोहर सहनी, प्राणेश निषाद, राजद नेता सुजय कुमार यादव, वीआईपी छात्र के जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, रविन्द्र सिंह, पार्वती देवी, रामसेवक मंडल, राजेश सहनी, विश्वजीत सहनी, मलिक सहनी,वकृष्णदेव सहनी, प्रभु सहनी आदि मौजूद थे.