
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल -डीजल व रसोई गैस के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बलुआही बस स्टेंड के समीप धरना दिया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुडडू पासवान ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव भी उपस्थित थे. इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि से कोरोना महामारी के बीच आम लोग बेहाल और परेशान है. दूसरी तरफ सरकार बड़े-बड़े उधोगपति को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों को महंगाई की आग में झोक रही है. वहीं कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि आज देश गंभीर दौर से गुजर रहा है और कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा तकलीफ में किसान, मजदूर, फूटपाथ व छोटे-छोटे दुकानदार परेशान हैं . लेकिन सरकार गरीब व मजदूरों के लिए कुछ नहीं कर रही है.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, सुय॔नारायण वमा॔, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ रेणु कुमारी व जिलाध्यक्ष सीमा कुमारी, नगर अध्यक्ष शमा प्रवीण, कांग्रेस नेता शैलेश यादव, देवनंदन साह, मनोज चौधरी, अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव कुमार राजीव रंजन, प्रमोद राय, नगर अध्यक्ष रौशन चन्द्रवंशी, सदर प्रखंड के काय॔कारी अध्यक्ष उदय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, फुलचन्द्र यादव, कारे लाल, चंदन कुमार, पवन यादव आदि उपस्थित थे.