Breaking News

यदि रात के अंधेरे मेें सदर अस्पताल से वेंटिलेटर जिले से बाहर भेजा गया तो…


लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर अस्पताल से वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जाने का मामला गर्म हो चला है. जाप के जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने तो यहां तक कह डाला कि यदि रात के अंधेरे में सदर अस्पताल से वेटिंलेटर जिले से बाहर भेजा जाता है तो लॉकडाउन की परवाह तक नहीं की जायेगी और उग्र आंदोलन भड़क सकता है. वहीं उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये.

मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास के नाम पर भले ही भवन बन रहा है, लेकिन चिकित्सक व चिकित्सा के उपकरण के बगैर मरीजों का इलाज कौन और कैसे करेगा !.


वहीं जाप नेता ने कहा कि काफी अनुनय व विनय पर डेढ़ वर्ष पूर्व सदर अस्पताल को 7 वेंटीलेटर दिया गया. पिछले वर्ष से दो माह पूर्व तक जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को बार-बार टेकनीशियन और चिकित्सक बहाल करने का निर्देश दिया जाता रहा. लेकिन इन आदेशों का परिणाम सामने नहीं आया. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेंटिलेटर को वापस करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, अजीत तिवारी, मनोज पासवान , चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!