यदि रात के अंधेरे मेें सदर अस्पताल से वेंटिलेटर जिले से बाहर भेजा गया तो…
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर अस्पताल से वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जाने का मामला गर्म हो चला है. जाप के जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने तो यहां तक कह डाला कि यदि रात के अंधेरे में सदर अस्पताल से वेटिंलेटर जिले से बाहर भेजा जाता है तो लॉकडाउन की परवाह तक नहीं की जायेगी और उग्र आंदोलन भड़क सकता है. वहीं उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये.