Breaking News

60 प्रतिशत अफसर बिटिया वाला बिहार देश का पहला राज्य : सुहेली मेहता




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में बड़ी संख्या में बिहार की बेटियों को मिली सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए जदयू की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा है कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां लगभग 60 प्रतिशत बिटिया अफसर बनीं. जो कि बिहार की मौन क्रांति है.

उन्होंने कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय लिया था, जिसमें  बिहार कि बेटियों को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी . इस क्रम में बिहार की बेटियाों ने पहले साइकिल योजना और पहली कक्षा से लेकर मास्टर डिग्री तक की निःशुल्क शिक्षा का लाभ उठाकर पढ़ाई में अव्वल होने लगी. 


जदयू नेत्री डॉ सुहेली मेहता ने कहा है कि बिहार की नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का परिणाम है कि अब बिहार में लगभग 60 प्रतिशत अफसर की कुर्सी पर बेटियाँ बैठेंगी और अपने माता- पिता के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन करेंगी. साथ ही उन्होंन विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर वक़्त सरकार के द्वारा विकास कार्यों पर अपनी ओछी राजनीतिक करने वाली और सरकार को हर वक्त कोसने वाली विपक्ष के घरों की बेटियां भी अफसर बन बिहार की जनता की सेवा करेंगी और आशा है उनके घर में भी मुख्ययमंत्री के इस निश्चय से खुशियां आई होंगी. वहीं उन्होंने बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाये गए कदम के लिए मुख्यमंत्री को बिहार की बेटियों के तरफ से धन्यवाद व्यक्त करते हुए 64वीं BPSC की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है..

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!