परबत्ता PHC को भी MLA डॉ संजीव ने उपलब्ध कराया 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : रामानंद वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से प्राप्त तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने शुक्रवार को परबत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट किया. वहीं विधायक ने कहा कि अस्पताल में जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए इसे उपलब्ध कराया गया है.
मौके पर विधायक ने बताया कि परबत्ता अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु अनुशंसा की गई है और जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जीता कर विधानसभा भेजा है, उसपर खड़ा उतरने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है, जो कि गलत है. साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने व मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा ताकि कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सके.
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पटवर्धन झा, प्रभारी बीएचएम दीपक कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष मणि भूषण राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, श्रीनिवास चौधरी आदि उपस्थित थे .
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
