सदर अस्पताल के लिए विधायक डॉ संजीव ने भेंट की तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने तीन 10 एलटीएस/मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिले के सदर अस्पताल के लिए बुधवार को जिलाधिकारी को सौंपा. इस अवसर पर विधायक ने डीएम से जिले में कोरोना के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकरी ली. साथ ही अस्पताल में पड़े 8 वेंटिलेटर को लेकर पर चर्चाएं की गई.
सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन नहीं लगने और अबतक ICU के भी नहीं चालू नहीं होने पर विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए ट्रेनिंग को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया. मौके पर विधायक ने कहा क बिहार कोरोना से लड़ाई जीतने की दिशा में अग्रसर है और प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है. इस क्रम में बड़ी संख्या में संक्रमित लोग ठीक होकर घर लौट रहे हैं. साथ ही वैक्सीनेशन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और सभी स्तरों पर वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है.
विधायक ने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी को कोरोना की अगली लहर के लिए भी पहले से पूर्णतः तैयार रहना है. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल भी मौजूद थे. गौरतलब है कि विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा पूर्व में सदर अस्पताल के लिए वेंटिलेटर मशीन भी भेंट किया गया था.
जान लें क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऐसा उपकरण है, जो ऑक्सीजन युक्त उत्पाद गैस स्ट्रीम की आपूर्ति के लिए नाइट्रोजन को चुनिदा रूप से हटाकर गैस आपूर्ति (आमतौर पर एम्बिएंट वायु) से ऑक्सीजन को केंद्रित करता है. इसका उपयोग अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह प्रयोग किया जा सकता है।. इसमें रिफिलिग की आवश्यकता नहीं होती है और यह बिजली से चलता है. इससे मरीज को लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई होती रहती है.