Breaking News

विभिन्न नेताओं ने किया हत्याकांड के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदर प्रखंड मंत्री सह यूथ फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक साहनी की निर्मम हत्या पर यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने क्षोभ जाहिर करते हुए इसे जिला ही नही बल्कि अपने लिए भी व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने कहा है कि अशोक सहनी एक मृदुभाषी व जमीन से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता थे और असमय जाना अकल्पनीय है. भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक सह यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने अपराधियों की इस कायरतापूर्ण कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा कि अशोक सहनी का असमय जाना सिर्फ संगठन का ही नहीं बल्कि जिले की क्षति है.

यूथ फाउंडेशन के महामंत्री पुरुषोत्तम कुमार सहित यूथ फाउंडेशन के दर्जनों अन्प पदाधिकारी अशोक सहनी जी के अंतेष्टि में शामिल हुए. महामंत्री पुरुषोत्तम ने जिले के पुलिस प्रशासन से हत्याकांड के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि फरारी के स्थिति में उनके घर की कुर्की- जब्ती हो अन्यथा यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता चुप नहीं बैठंगे. उपाध्यक्ष अमित सोनी और अक्षय कुमार ने कहा है कि अशोक सहनी की हत्या कर कोई उसकी सोच को खत्म नही कर सकता है. इस विपरीत परिस्थिति में संगठन मृतक के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. 


इधर अशोक सहनी की हत्या पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने भी दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि  ताकि अपराधियों का मनोबल सर पर न चढ़ पाये. साथ ही उन्होंने कहा कि हत्यारा चाहे कोई भी हो, वो सुशासन की सरकार में कानून से बच नहीं सकता है. पूर्व विधायक ने अशोक सहनी की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी हत्या से जदयू को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है. साथ ही उन्होंने दिवंगत नेता को जदयू का कर्मठ और सच्चा सिपाही बताते हुए कहा है कि जदयू परिवार उन्हें कतई नहीं भूल सकता है.

दूसरी तरफ युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव तथा हिपीपा के जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी जदयू नेता अशोक सहनी के हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया है.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!