Breaking News

कारी कोसी नदी में डूबने से बालक की मौत, परिजनों का है रो-रोकर बुरा हाल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बुच्चा पंचायत अंतर्गत गाय घाट स्थित कारी कोसी नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गाय घाट निवासी पुलिस सदा का 12 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बालक कुछ लड़कों के साथ नदी के किनारे खेल रहा था. इसी के दौरान बालक नदी में लुढ़क गया. जबतक उसे नदी से बाहर निकाला जाता तबतक बालक की मौत हो चुकी थी. 


घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  घटना के जानकारी मिलते ही मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी बुच्चा गांव में एक महिला की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई थी.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!