Breaking News

मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का अपहरण




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का रविवार को जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया – बखरी मार्ग के कोठिया ढ़ाला के समीप से अपहरण होने की जानकारी मिल रही है. बताया जाता है कि वे बोलेरो चालक बबलू सहनी के साथ गंगौर थाना क्षेत्र स्थित एक जलकर का जायजा लेकर बाइक से बलुआही स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.




घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दिया गया है. साथ ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए अपराधियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस बीच पुलिस ने अपहृत के चालक बबलू सहनी को कोठिया बहियार से बरामद कर लिया है. साथ ही उसी स्थान से बाइक की भी बरामदगी हुई है. अपहरण की घटना से अपहृत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को चुनावी रंजिश के कारण अंजाम दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!