Breaking News

स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार का अवसर, जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु  इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं. कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर एवं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्रीय घटक) के अंतर्गत 6 जॉबरोल्स में कस्टमाइज्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इस विषय में बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी वंदना कुमारी के द्वारा द्वारा जिलाधिकारी को इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के चयन के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है.

जॉबरोल्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट- एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट एवं फ्लेबोटोमिस्ट के लिए आवेदन मांगा गया है. इन 6 जॉबरोल्स में अधिकतम एक माह का संक्षिप्त प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में ऑनलाइन जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाना प्रस्तावित है, ताकि इनका कौशल संवर्धन हो सके. 


बताया जाता है कि जॉबरोल्स हेतु उपयुक्त प्रशिक्षित लोगों की कमी और इनके बड़ी हुई मांग को देखते हुए जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों की संख्या निर्धारित कर जिला कौशल समिति (डीएससी) की सहायता से इच्छुक आवेदकों को मोबिलाइज किया जाना है. भारत सरकार द्वारा इन जॉबरोल्स में दिनांक 1 जून से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है. इस क्रम में जिले की आवश्यकता के आलोक में डेढ़ गुना अधिक इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रत्येक जॉब रोल के लिए किया जाना है. इस कार्य में सिविल सर्जन एवं जिला कौशल प्रबंधक का सहयोग भी लिया जाएगा. जॉब रोल्स के लिए इच्छुक आवेदक जिला नियोजन कार्यालय अथवा श्रम अधीक्षक के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं. प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य संस्थानों में रोजगार का नया अवसर मिल सकेगा.

Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!