शादी कर लौटते जोड़े की कार पेड़ से टकराई, नवदंपति सहित 3 घायल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के खगड़िया – मानसी के बीच एनएच 31 पर गुरूवार की सुबह बारात से लौट रही दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर गड्ढ़े में चली गई. हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन सहित वाहन चालक घायल हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात बेगूसराय जिले के मलाडीह निवासी जयजय राम साह के पुत्र कुणाल कुमार की शादी भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के रेणू कुमारी के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद गुरूवार की सुबह दुल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर अपने घर कार से लौट रहा था. इसी दौरान जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर 5 किलोमीटर ढ़ाला के समीप नव विवाहित दंपति की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दुल्हा-दुल्हन व वाहन चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
