युवक की गोली मारकर हत्या, घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती में बुधवार की सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक 38 वर्षीय रबिन यादव पिपरपांती के स्व लालो यादव का पुत्र बताया जाता है. कहा जा रहा कि वो रोज की तरह बाजार पर से अपने बासा पर जा रहे थे. इसी दौरान पिपरपांती तीन मुहानी के पास जैसे ही वे पहुंचे कि घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड फायरिंग करने लगा. घटना में रबिन कुमार के सिर में दो गोली और एक गोली उनके छाती में लगी. जिससे उनकी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
थनाध्यक्ष अमलेश कुमार ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी मृदु लाता, इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान सहित कई थानों की पुलिस कैंप कर रही हैं. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में ही बुधवार को भतीजी की बारात आने वाली थी. रबिन अपने पीछे 18 वर्षीय पुत्री सोनिका कुमारी, 11 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार व 8 वर्षीय रौशन कुमार सहित पत्नी पुनम देवी को छोड़ गए हैं . रबिन यादव की पुत्री की शादी भी 30 मई को होने वाली थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform