NH-31 पर ऑटो व ट्रक के बीच टक्कर, मां व बेटे की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव ढाला के पास एनएच 31 पर सोमवार को ट्रक और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर में माँ – बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गई. हादसे में मृतका का दूसरा पुत्र घायल हो गया. घटना में दो सुअर की मौत भी हो गई है.
बताया जाता है कि मृतका 27 वर्षीय इंदु देवी अपने 2 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार और 3 वर्षीय दिलखुश कुमार के साथ नवगछिया तेतरी जीरोमाइल जा रही थी. हादसे में घायल बालक दिलखुश कुमार ने बताया कि सभी ऑटो पर सवार होकर जिले के चौथम थाना के करूवा मोड से नवगछिया जीरोमाइल जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार तीन सुअरों मे से दो सूअर की भी मौत हो गई है.
घटना के बाद ट्रक व ओटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. बताया जाता है कि गिट्टी लदा ट्रक नवगछिया की ओर से महेशखूंट की ओर जा रही थी. जबकि ऑटो महेशखूंट की ओर से नवगछिया जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना के एसआई श्याम मूरत सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही दोनों शव को कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ऑटो को जब्त कर लिया है.