300 जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित दिया गया राशन सामाग्री
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के नगर परिषद गोगरी जमालपुर के वार्ड नंबर 12 के छोटी चक में राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दून बहादुर दास के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 300 जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा, दाल, चना, आलू, नमक, साबुन आदि का वितरण किया गया. साथ ही जरूरतमंदों को उन्होंने अपने आवास पर भी राशन वितरण किया.
मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री प्रह्लाद कुमार, समाजसेवी गौतम कुमार, अंकित कुमार, रामविनय पासवान, दीपक पोद्दार, लालो मिश्रा, मोहम्मद आजाद आदि उपस्थित थे. वहीं दून बहादुर दास ने कहा की मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद पहुंचाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि छोटा चक के जरूरतमंद लोगों के बीच सोमवार को ऱाशन वितरण किया जायेगा और वितरण कार्यक्रम विगत एक सप्ताह से चल रहा है.