80 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, 12 दिनों में अस्पताल से लौटे घर
लाइव खगड़िया ( मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना से डटकर मुकाबल करते हुए जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त 80 वर्षीय अर्जुन मिश्र ने कोरोना को मात दे दी है. 80 साल के बुजुर्ग के हिम्मत और हौसले को सलाम किया जा रहा है. इस जंग में उनके पुत्र पंकज मिश्रा, पोता दीपक कुमार , विकास मिश्रा हर जरूरत पर उनका साथ दिया और आखिर जीत का वह दिन आ ही गया जिसका उन्हें व उनके परिजनों को इंतजार था.
अर्जुन मिश्र के परिजनों कि मानें तो उनकी तबियत पैतृक गांव डुमरिया बुजुर्ग में निवास के दौरान खराब हो गई थी. स्थानीय चिकित्सक ने टाईफाइड बताया था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 7 मई को उन्हें सदर अस्पताल भागलपुर में भर्ती करवाया गया. जहां कोविड का जांच करवाया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आया. बाद में जब उनका सिटी स्कैन करवाया गया तो उनका फेफड़ा कोरोना से 65 प्रतिशत संक्रमित पाया गया और उन्हें भागलपुर के मयागंज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया. इस दौरान अर्जुन मिश्र का ऑक्सीजन लेवल 50-60 के बीच भी आ गया था . लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 15 मई को जब उनका कोविड जांच करवाया गया तो निगेटिव रिपोर्ट आया. 18 मई को अर्जुन मिश्र को अस्पताल से छूट्टी मिल गई है और वे अब चिकित्सक के सलाह के अनुसार अपने निजी आवास भागलपुर में होम क्वारंटाइन में हैं. अर्जुन मिश्र वर्ष 2008 में सिंचाई विभाग के चालक पद से सेवानिवृत्त हुए थे.