Breaking News

कोरोना काल में गंभीर मरीज के लिए ई.धर्मेन्द्र ने सदर अस्पताल पहुंच किया रक्तदान




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोरोना संक्रमण काल में जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेन्द्र ने गुरूवार को सदर अस्पताल में एक मरीज के लिए रक्तदान कर उनकी जिन्दगी बचाने की दिशा में पहल की है. रक्तदान के दौरान उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानू ने बताया कि बुधवार की रात हेल्पलाइन नंबर  मरीज के रिश्तेदार ने फोन कर रक्त की जरूरत बताया था . जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए. इस क्रम में परिषद के पूर्व कार्यकर्ता व समाजसेवी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार से भी संपर्क साधा गया और वे मरीज की हालत की जानकारी मिलते ही रक्तदान को तैयार हो गए. जिसके बाद गुरूवार की सुबह वे सदर अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर मरीज को नयी जिंदगी प्रदान की. रक्तदान के रक्तदान के दौरान जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार तथा जिला कोषाध्यक्ष युवराज कुमार भी मौजूद थे. 


उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को द्वारा कोरोना मरीज के परिजनों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कई दिनों से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंदों के लिए रक्त की भी व्यवस्था की जा रही है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौरान आज 24वां रक्तदान करा महेशखूंट निवासी केसरी जी की जान बचाई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के बीच विद्यार्थी परिषद के द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिअ हेल्पलाइन नंबर  7004967345 व 7370022000 जारी किया गया था.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!