Breaking News
फाइल फोटो

विभिन्न मांगों को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर मनीष सिंह व रजनीकांत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जेल मेनू के तहत भोजन की निर्धारित मात्रा व गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं शुद्ध पेयजल सहित  16 सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता रजनीकांत एवं शिक्षक नेता मनीष सिंह ने मंडल कारा में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नेता मनीष सिंह 5 दिनों से और छात्र नेता रजनीकांत चार दिनों से जेल में अनशन पर है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों के बंद रखने के सरकार के निर्देश की अनदेखी करते हुए शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर आंदोलनरत एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार, शिक्षक नेता मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार को गिरफ्तार किया गया था. 


बताया जाता है कि एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने मोबाइल से अनशनकारियों की बिगड़ती हालत की जानकारी जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को देते हुए अनशनकारियों की मांगों की दिशा में पहल करते हुए तत्काल भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया है. साथ ही जेल अधीक्षक विपिन कुमार एवं खगड़िया के जेलर से भी भूख हड़ताल समाप्त कराने दिशा में पहल करने का आग्रह किया गया है. जिला परिषद के सदस्य प्रिय दर्शना सिंह ने भी डीएम को आवेदन देकर आमरण अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि सोमवार को तीन सदस्यीय टीम ने जेल का निरीक्षण भी किया था और कैदियों की समस्या से अवगत होते हुए उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था.

इधर एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार, शिक्षक नेता मनीष सिंह एवं ज्योतिष कुमार की बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि सभी की शीघ्र रिहाई नहीं होती है तो लॉकडाउन का पालन करते हुए आंदोलन को तेज किया जाएगा.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!