राजेन्द्र चौक पर नहीं लगेगी अब सब्जी मंडी, किया जायेगा बाजार समिति में स्थानांतरित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : थोक एवं खुदरा सब्जी मंडी को बाजार समिति मैदान में लगाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के साथ वार्ता की एवं सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित स्थल बाजार समिति के खुले मैदान में सब्जी मंडी लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दूसरी लहर में संक्रमण नियंत्रण के लिए यह जरूरी है. वहीं डीएम ने कहा कि राजेंद्र चौक स्थित भीड़-भाड़ वाले जगह पर सब्जी मंडी लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
मौके पर डीएम ने स्पष्ट किया कि फल मंडी को नहीं हटाया जाएगा और ये वर्तमान स्थान पर बनी रहेगी. जबकि ठेला सब्जी विक्रेताओं को वार्डवार टैगिंग कराने और घूम-घूमकर घर-घर सब्जी बेचने का अनुमति दिया गया है. गौरतलब है कि ऐसा गत वर्ष कोविड संक्रमण के दौरान भी किया गया था. सब्जी मंडी को बाजार समिति ले जाने के निर्देश का अनुपालन एवं अनुश्रवण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी.
मौके पर थोक और खुदरा सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सूचित किया कि बाजार समिति के मैदान में सारी तैयारियां की जा चुकी हैं और विक्रेताओं के लिए स्थान सीमांकित किया जा चुका है. साथ ही 2 दिनों के अंदर बाजार समिति में सब्जी मंडी प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने सुबह 5 बजे से 11 बजे तक बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर भी रोक लगाने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया. ताकि शहर में जाम जैसी स्थिति ना उत्पन्न हो. व्यापारियों माल की अनलोडिंग रात में 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर सकेंगे. जबकि दिन में बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान चिन्हित करने के जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है. बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने को लेकर सदर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. साथ ही बिना पास के घूम रहे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया गया
इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, एएसडीएम मोहम्मद नवाजिश अख्तर, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन व अंचलाधिकारी अरुण कुमार सरोज, नगर परिषद रौशन कुमार सहित सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के विनय कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र मंडल, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अशोक सर्राफ आदि भी उपस्थित थे.