परबत्ता : देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत डुमरिया खुर्द गांव की महिला रामदया देवी की शिकायत पर परबत्ता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
परबत्ता के थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि माधवपुर गांव के रहने वाला बिट्टू कुमार शिकायतकर्ता महिला के घर गया था और हथियार का भय दिखाकर उसे धमकाया. जिसके उपरांत महिला ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform