Breaking News

लॉकडाउन : शटर गिराकर ग्राहकों को कपड़े दे रहे थे दुकानदार, दुकान हुई सील




लाइव खगडिया ( मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी जमालपुर बाजार के एक नामचीन रेडीमेट दुकान के संचालक पर लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोगरी अनुमंडल प्रशासन जब जमालपुर बाजार स्थित चंदा मामा रेडीमेड वस्त्रालय के पास पहुंची तो मुख्य सड़क पर आधे दर्जन से अधिक बाइक खड़ी पाया गया. पुलिस ने जब बाइक चालक की खोज की तो सभी नदारत मिले. जिसके बाद पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर लिया. 


वहीं जब चंदा मामा रेडीमेड दुकान के बंद शटर को प्रशासन ने खोला तो दुकान के अंदर कपड़े की खरीददारी के लिए 37 ग्राहक पाये गए. वहीं प्रशासन ने ग्राहकों से जुर्माना की राशि वसूली कर उन्हें मुक्त कर दिया.जबकि दुकान के संचालक पर लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल के नेतृत्व में गठित टीम में गोगी एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार रविन्द्र नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं गोगरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार सहित सशत्र बल शामिल थे.

Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!