लखीसराय की युवती परबत्ता से बरामद, सूर्यगढ़ा थाना पुलिस की कार्रवाई
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के करना गांव से रविवार को लखीसराय जिला के सूर्यगढा थाना की पुलिस ने कथित रुप से अपहृत एक युवती को बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय के स्थानीय सूर्यगढा थाना में युवती के पिता ने आवेदन देकर करना गांव निवासी एक युवक के विरुद्ध अपनी पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
मामले में लखीसराय की पुलिस ने रविवार को परबत्ता आकर कथित रूप से अपहृत युवती को बरामद किया. लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना से इस केस की तफ्तीश में आए एएसआई दिनेश राम ने परबत्ता पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद किया. जिसके उपरांत उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में कोरोना जांच कराया गया और फिर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लखीसराय की पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित युवक मोबाइल टावर लगाने का ठेकेदारी करता है. इस क्रम में वो लखीसराय जिला के एक गांव में विगत कई माह से रह रहा था. वहां रहने के क्रम में पड़ोस की युवती से उन्हें प्रेम हो गया तथा युवती उनके साथ चलने को तैयार हो गई. जिसके उपरांत युवती उसके संग करना गांव में आकर रहने लगी थीं.