
परबत्ता : लॉकडाउन में प्रशासनिक सख्ती, मिले 11 नए Covid +Ve केस
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता परबत्ता में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. परबत्ता अस्पताल प्रशासन से मिलीं जानकारी के रविवार को कोविड जांच में ग्यारह नए पॉजिटिव केस मिलने से आंकडा 586 का पार कर चुका है. हालांकि इसमें से 202 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का दावा स्वास्थ विभाग कर रही हैं. साथ ही वैक्सीनेशन कार्य भी तेजी से चलने की बातें कही जा रही है.
मिलीं जानकारी के मुताबिक रविवार को 18 से 45 वर्ष के 160 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. वैक्सीनेशन कार्य में एएनएम उषा कुमारी , डाटा ऑपरेटर बिट्टू कुमार, फैसिलेटेटर ममता कुमारी आदि लगे हुए थे.
दूसरी तरफ प्रखंड के चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मास्क चेकिंग अभियान करते हुए नजर आएं. परबत्ता बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, सीओ अंशु प्रसून पुलिस बल के साथ सख्ती से पेश आते नजर आए. वहीं मास्क नहीं पहनें वालों का चलान भी काटा गया.