लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी आइसोलेशन वार्ड से शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त रूपेश कुमार को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर पुनः गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि 5 मई को एसटीएफ व जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात छबिला यादव के साथ रूपेश कुमार सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत सभी का कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें रूपेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में मानसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां से शुक्रवार को वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के अंदर फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
मामले पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि मानसी थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान रूपेश कुमार को राजाजान बहियार से गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि आइसोलेशन वार्ड में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए अभियुक्त रूपेश के पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. जबकि ऱूपेश को पुलिस अभिरक्षा से भागने में सहयोग करने वाले कुल 6 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
