
निजी एम्बुलेंस चालक द्वारा अधिक किराया लेने पर इस नंबर पर करें शिकायत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोरोना महामारी के दौरान निजी एम्बुलेंस चालकों के द्वारा मरीज के परिवहन हेतु सामान्य किराया से दोगुना-तिगुना अधिक किराया वसूल करने की शिकायतों के बीच जिला प्रशासन ने इसकी शिकायत करने के लिए दूरभाष नंबर जारी किया है. एम्बुलेंस चालकों के द्वारा सामान्य से अधिक किराया वसूल करने पर एम्बुलेंस का नंबर उल्लेख करते हुए इसकी शिकायत कोविड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06244-222168 पर किया जा सकता है.
वहीं जिला प्रशासन ने उल्लेख किया है कि जो भी एम्बुलेंस चालक इस प्रकार के शिकायत के लिए उत्तरदायी पाया जाएगा, उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विहित प्रावघानों एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी.