Breaking News

असामाजिक तत्वों ने पोखर में डाला जहर, हजारों की मछलियां मरीं




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिसे के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के कन्हैयाचक गांव में असामाजिक तत्वों ने एक पोखर में जहर डाल दिया. जिससे हजारों रुपये मूल्य की मछलियां मर गईं. मछली पालक कन्हैयाचक निवासी मन्नु चौधरी उर्फ़ खबारे घटना से आहत हैं. उन्होंने बताया है कि बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद मछली पालन कर कम समय में मछलियों को बड़ा किया गया था. लेकिन किसी की बुरी नज़र लग गई और पोखर में जहर डालकर घटना को अंजाम दे दिया गया. 


मछली पालक मन्नु चौधरी ने बताया है कि मंगलवार को कुछ मछलियां पानी में मृत अवस्था में  पड़ा मिला. कुछ लोगो ने पोखर से पानी निकालने की सलाह दिया. जिसके बाद पंप सेट के सहारे पोखर से पानी निकालने के क्रम में जहरीले पदार्थ का एक  डब्बा मिला, जो काफी दुर्गंध दे रहा था. पोखर से मृत मछली निकालकर फेंकने के क्रम में मछली पालक का कलेजा कांप उठा. बताया जाता है कि घटना में लगभग पचास हजार की क्षति पहुंचा है. घटना से ग्रामीण भी आहत हैं और साथ ही मछली पालक सहम उठे हैं.

Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!