नहीं रहे हिन्दी के वयोवृद्ध साहित्यकार जनार्दन राय, शोक की लहर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के डुमरिया खुर्द गांव निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार जनार्दन राय का निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघन प्रसाद सिंह, बिहार माध्यमिक संघ के महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद केदार पांडेय, सुप्रसिद्ध संगीतकार डॅा अजय राय, साहित्यकार डॉ कामाख्या चरण मिश्र, कवि शायर विकास सोलंकी, मंजीत कुमार, लेखक बाल्मीकि कुंवर, शिक्षक मो रियाज उद्दीन, ललन कुमार, प्रभाष कुमार, मिथलेश कुमार , सरोज कुमार, प्रियरंजन कुमार, मुकेश कुमार, पूर्व जिप सदस्य शैलेन्द्र कुमार शैलेश व पंकज कुमार राय, प्रमुख धनंजय सिंह मोदी, डॉ अविनाश कुमार राय, कृष्ण कुमार , मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, रविन्द्र झा, नवेंद्र भारद्वाज, बालेंदु भारद्वाज, फुरलेंदू भारद्वाज सहित साहित्य एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े कई अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.
दिवंगत साहित्यकार अपने पीछे पुत्र वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार राय, विजय कुमार के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके दोनों ही पुत्र पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं. साहित्यकार व शिक्षाविद् जनार्दन राय की अनुशासन शिक्षकों के लिए प्रेरणा रही है. अपनी सारी उम्र साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर देने वाले श्री राय की एक अलग पहचान शिक्षकों के बीच रही है.