
बाबूलाल शौर्य बने सांसद प्रतिनिधि, लगा बधाइयों का तांता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोजपा के खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने जिले के चर्चित राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता सह परबत्ता विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद ने अपने कार्यालय के पत्रांक 603/21 दिनांक 03/05/2021 के माध्यम से जिला पदाधिकारी को इस आशय की सूचना देते हुए बाबूलाल शौर्य को सभी आवश्यक बैठको में भाग लेने के लिए अधिकृत किया है.
इधर बाबू लाल शौर्य के सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने की खबरों के साथ जिले के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में लोजपा के जिलाध्यक्ष मो मासूम, जिला प्रवक्त्ता रतन पासवान, युवा नेता रंजन सिंह, शिवजी पासवान, कार्तिक गुप्त आदि ने सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए बाबूलाल शौर्य को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल सहित अन्य नेताओं ने भी स्थानीय सांसद की पहल का स्वागत करते हुए इसे देर से लिया गया एक दुरुस्त कदम बताया है.