Breaking News

मड़ैया : नहाने के दौरान नहर में डूबने से किशोरी की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता  प्रखंड के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढ़ा धार के समीप एक गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर मड़ैया पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 


मामले पर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि पास के ही एक चिमनी में कार्यरत बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत पवई गांव के रहने वाले मजदूर शोभित मंडल की 14 वर्षीय पुत्री झुनझुन कुमारी की मौत डूबने से हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शोभित मंडल अपने पूरे परिवार के साथ पास के ही एक चिमनी पर मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार की दोपहर को झुनझुन अपने कुछ साथियों के संग स्नान करने गई थी. इस दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी में चली गई. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!