सड़क हादसे में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : मंगलवार की देर शाम जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी गंगा प्रसाद साह का 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इधर बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर दिया. जिसके बाद सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को चार लाख का चेक दिया. इसके बाद सड़क जाम को समाप्त हटाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घंटों सड़क जाम से यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम जब सरैया निवासी गौरव कुमार अपने एक दोस्त तेगाछी निवासी दीपक कुमार के साथ बाइक से बदला घाट से करुआमोड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान मक्का फैक्ट्री के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में उनकी बाइक बिजली पोल से जा टकराया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. जहां से गौरव को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया. जिनकी इलाज के क्रम में बेगूसराय में मंगलवार की रात मौत हो गई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform