
स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किये गए जिले के 6 प्रतिभावान खिलाड़ी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला खेल महासंघ के द्वारा फर्स्ट स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड 2020-21 का आयोजन शहर के मण्डप विवाह भवन के सभागार किया गया. इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला शतरंज संघ के सचिव बिप्लव रणधीर ने महासंघ के पदाधिकारियों एवं खिलाडियों का परिचय कराते हुए जिले के खेल इतिहास पर विस्तृत चर्चा करते हुए किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्रिकेटर सह जिलाध्यक्ष खेल महासंघ को रविश चन्द्र सिन्हा एवं संचालक हॉकी संघ के जिला सचिव तथा जिला खेल महासंघ के सचिव विकाश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के एन जायसवाल उपस्थित थे.
मौके पर बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर तनिष्का रणधीर को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं 5100 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं हॉकी की नेशनल खिलाड़ी नवनीत कौर को मोमेंटो, 5100 का चेक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर सबजूनियर नेशनल के लिए रिमझिम कुमारी, क्रिकेट के सीनियर नेशनल के लिए अपराजिता कश्यप, क्रिकेट खिलाड़ी विशालाक्षी कुमारी एवं हॉकी नेशनल खेलने के लिए प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ जैनेन्द्र नाहर, डॉ प्रेम कुमार, डॉ एच प्रसाद, राजीव प्रसाद, नविन गोयनका, जिला खेल महासंघ के संरक्षक रंजीत कांत वर्मा, सदानंद प्रसाद, प्रद्युम्न सिंह, रणधीर सिंह, अमन सिन्हा, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.