Breaking News

मैट्रिक रिजल्ट : सफल रहे स्टूडेंट्स के बीच दौड़ी खुशी की लहर




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के द्वारा सोमवार को दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी होते ही जिले के सफल छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इंटर उच्च विद्यालय भदास के छात्र जय-जय यादव व रूणा देवी के पुत्र सौरभ कुमार ने 453 अंक प्राप्त किया है. सौरभ कुमार का सपना इंजीनियर बनकर देश के निर्माण में योगदान देने की है. बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुर्जुग के छात्र प्रदीप कुमार ने 442, हर्षित चौधरी ने 441, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खीराडीह के छात्र बिरजू कुमार ने 438, शिवम कुमार ने 426, प्रियरंजन कुमार ने 414, भारती कुमारी ने 404, निवेश कुमार ने 403 अंक हासिल किया है. 


सार्वजनिक भानुकुताय कन्या उच्च विद्यालय कुल्हड़िया की छात्रा सोनाली खातून ने 442 अंक, सूजीत तिवारी की पुत्री डॉली श्री ने 435 अंक , अनीश अन्नू ने 439 अंक, बिशौनी निवासी अरविंद मिश्र व नविता देवी की पुत्री काजल कुमारी ने 345 अंक, हाई स्कूल कन्हैयाचक की छात्रा खीराडीह निवासी खूशी कुमारी 437 ने अंक , दीपिका ने 414 अंक , मनीषा कुमारी ने 413 अंक, इन्टर स्तरीय श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र आशुतोष कुमार ने  413 अंक , राजकृत जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र रोहित कुमार 350 अंक, विपिन कुमार को 336 अंक प्राप्त किया है.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!