प्राइवेट स्कूल व कोचिंग एसोसिएशन की बैठक में संस्थान खोलने का निर्णय
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : स्थानीय कोसी साइंस क्लासेस के सभागार में रविवार को जिला कोचिंग एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. वहीं शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के सरकार के फरमान का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभाकर प्रभात तथा संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया.
मौके पर एसोसिएशन के नेताओं ने करोना के कारण 11 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के सरकार के फैसले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करती है तो तमाम सरकारी और गैर सरकारी गतिविधियों को भी बंद करें और साथ ही साथ जितने भी कोचिंग और स्कूल संचालक हैं उन्हें सरकारी कर्मी की तरह भत्ता दे. यदि ऐसा नहीं होता है तो संस्थाने खुली रहेंगी और कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा.
वहीं संस्थानों में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड वॉश आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हुए विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को खुली रखने का निर्णय लिया गया.
मौके पर विकास कुमार सिंह, प्रद्युमन कुमार सिंह, ज्योतिष कुमार, मुन्ना प्रताप, डॉ जे पी सिंह, संजय भगत, उदय कुमार, माधुरी झा, श्रवण कुमार, गोपी कृष्ण, गुलशन कुमार, दीनबंधु निराला, भीम शंकर, के डी सिंह, सुधीर कुमार, सुमित झा, लंकेश कुमार, जीवेश कुमार, सच्चितानंद, चंदन कुमार, अमरेश कुमार, सुजीत कुमार तथा राजीव कुमार आदि ने संबोधित किया.